दुर्ग : चाकू लहराकर डराने -धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने मोके से किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

दुर्ग : चाकू लहराकर  डराने -धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने मोके से  किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

दुर्ग पुलिस व्दारा अवैध कारोबार एवं गुण्डा बदमाश तथा असामजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 04.08.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि नदी रोड नयापारा तिराहा गंजपारा दुर्ग के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है, मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह0 अफज़ल खोखर पिता स्व. मोह0 उमरदीन खोखर उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र. 31 आपापुरा सिंडीकेट बैंक के पास दुर्ग थाना व जिला दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू कीमती 300/- रू. को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।* आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमाक 372/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। *आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।*
उक्त कार्यवाही में प्र.आर. मनोज निर्मलकर, आरक्षक कमलकांत अंगूरे, केशव कुमार की सराहनीय योगदान रही।
                         
आरोपी का नाम व पता :-
मोह. अफज़ल खोखर पिता स्व. मोह. उमरदीन खोखर उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र. 31 आपापुरा सिंडीकेट बैंक के पास दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) 

जप्त सामग्री:- 01 लोहे का धारदार चाकू