लगातार शहर क्षेत्र के हर एक वार्ड में नाले-नालियों की युद्धस्तर पर हो रही सफाई: बारिश से पहले जल जमाव की स्थिति से बचने की तैयारी

दुर्ग। नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे महापौर- महासफाई अभियान के तहत लगातार महा अभियान से वार्डो के नालियों में सफाई व्यवस्था बेहतर देखने को मिल रहा है।अभियान को लेकर आज वार्ड 46 पद्मनाभपुर क्षेत्र वार्ड में महासफाई अभियान चलाकर नालियों की तल्ले से सफाई कराई गई।
अभियान का निरीक्षण कर रहे निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने साथ चल रहे अधिकारियों को वार्ड की छोटी व टूटी नालियों की मरम्मत के लिये प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
नगर निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता महापौर- महा अभियान को प्राथमिकता दी जा रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नालियों में कचरा न डालें और नगर निगम के स्वच्छता प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर वार्ड में नियमित निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
दुर्ग में नगर आयुक्त ने नाली साफ कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी नालियों की नियमित रूप से निगरानी की जाए और सफाई कार्य में कोई लापरवाही न हो,
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नए बन रहे सुआ चौक स्थित अटल परिसर का निर्माण पूरा सफाई करवाकर कार्य को जल्द चालू किया जाए.उन्होंने एमआईसी नरेंद्र बंजारे, पार्षद लीलाघर पाल,पार्षद संजय अग्रवाल,पार्षद सरिता विनोद चन्द्राकर,नोडल स्वास्थ्य अधिकारी मोहेंद्र साहू, प्रेरणा दुबे,शोएब अहमद,गौतम साहू,कुणाल, राहुल सहित अमला मौजूद रहें।विवेका नंद सभागार क्षेत्र,सुआ चौक,जनता मार्केट, एमआईजी कालोनी सहित अन्य क्षेत्र के नालियों ई तल्ले से सफाई कराई गई। अभियान का निरीक्षण कर रहे आयुक्त सुमित अग्रवाल ने इस दौरान वार्डवासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई के दौरान दिक्कतें आने पर पुराने व बंद हो चुके नलों की पाईप लाईन को हटवाया जायेगा।उन्होंने जेल रोड से लेकर ठगड़ा बांध होते हुए महाराजा चौक तक यातायात में बाधित सड़क किनारे पड़े कंडम ( कबाड़ ) गाड़ियों पर कार्रवाही कर जब्त करने अधिकारी को निर्देशित किया।साथ ही उन्होंने रिक्त पड़े भूखंड को नोटिस देने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा लगातार शहर हर एक वार्डो में नाले-नालियों की युद्धस्तर पर हो रही सफाई,बारिश से पहले जल जमाव की स्थिति से बचने की तैयारी की जा रही है।