पूर्व मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ED की छापेमारी, जाँच जारी

पूर्व मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ED की छापेमारी, जाँच जारी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह दबिश दी है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी है।ईडी की टीम भारी सुरक्षा के बीच उनके निवास पर पहुंची, जिससे प्रदेश कांग्रेस में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इसी मामले में 10 मार्च को बघेल के आवास पर छापा मारा गया था, जिसमें उनके बेटे के खिलाफ भी धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच की गई थी। इससे पहले ईडी ने भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले चैतन्य के सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई थी।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को "राजनीतिक बदले की भावना और भाजपा की हताशा" करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है। वहीं ईडी के अनुसार, यह कथित शराब घोटाला वर्ष 2019 से 2022 के बीच हुआ, जब राज्य में बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी। एजेंसी के अनुसार, इस घोटाले से राज्य को लगभग ₹2,100 करोड़ का नुकसान हुआ और यह राशि शराब सिंडिकेट के माध्यम से निजी जेबों में गई। इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है और आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।