बीएसपी के यूनिवर्सल रेल मिल में हुई दुर्घटना, ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल, सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा इलाज
भिलाई नगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर आज सुबह यूनिवर्सल रेल मिल के फिनिशिंग क्षेत्र में पुलपिट-8 के पास हुई दुर्घटना में ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।
संयंत्र सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज प्रातः लगभग 10:30 बजे यूआरएम के फिनिशिंग क्षेत्र में पुलपिट-8 के पास क्रेन द्वारा उठाए जा रहे बकेट के टकराने से ठेका श्रमिक बाबूलाल, एस.एस.डब्लू., ठेकेदार मेसर्स हितेश भाई पटेल, के छाती एवं पीठ में गंभीर चोट आई है। उन्हें मेन मेडिकल पोस्ट में ले जाने के पश्चात सेक्टर-9 अस्पताल भेज दिया गया। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।