भिलाई में सहकारी समिति का ताला तोड़ साढे़ तीन किलो काजू और कैश ले गए चोर
भिलाई नगर। भिलाई के देव संस्कार साख सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय में अज्ञात चोरों ने धावा बोला और नगदी रकम 20 हजार रुपये, एक जोड़ी चांदी की पायल और 3.5 किलो काजू समेत पीतल के बर्तन चोरी कर निकल भागे हैं।
भिलाई नगर थाना में सेक्टर-6 सड़क एवेन्यू ई क्वाटर 04 डी निवासी देव संस्कार साख सहकारी समिति मर्यादित सेक्टर-5 के प्रबंधक प्रवीण पटेल ने बताया कि सेक्टर-5 में सड़क 32 क्वाटर नं. 1 बी में शाखा संचालित है। शाम 5:30 बजे शाखा को बंद करके वो अपने घर चले गए थे। अगली सुबह जब शाखा गए तो देखा बाहर का ताला टूटा है, अंदर जाकर देखने पर आलमारी का ताला टूटा हुआ था। लाकर में रखे 20 हजार रुपये, एक जोड़ी चांदी की पायल, 3.5 किलो काजू, कुछ पीतल के बर्तन रविवार सोमवार की दरमियानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।