यूको बैंक ने भिलाई के एक रेस्टोरेंट को किया कुर्क, 36.95 लाख रुपए का लोन था बकाया
भिलाई। नेहरू नगर अंडर ब्रिज के पास एचडीएफसी बैंक के पीछे स्थित साई आनंदम रेस्टोरेंट को यूको बैंक ने बुधवार को सील कर दिया है। बताया जाता है कि इस संस्था पर 36 लाख 95 हजार 577 रुपए का लोन बकाया था। यूको बैंक द्वारा कई नोटिस दिए जाने के बाद भी रुपए वापस नहीं किया जिस कारण आज इसे सील कर दिया गया। इसका मालिक बीजू पुरम श्रीनिवास है। वहीं सूत्रों ने बताया कि यह बिल्डिंग पहले से ही काफी विवादों में रहा है। इसके पहले बिल्डिंग जिसके नाम पर थी वह तीन बैंकों से लोन लेकर रखा था। उसे आइसीआइसीआइ बैंक ने अपने कब्जे में लेते हुए प्रॉपर्टी को किसी और को बेच दिया था। इस प्रॉपर्टी पर आज यूको बैंक ने भी सील कर दिया है।