वैशाली नगर विधान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष की हुई बैठक बूथ मैनेजमेंट की तकनीकी जानकारी के साथ कांग्रेस के न्याय पत्र चुनाव प्रबंधन की टिप्स टेक्निकल टीम ने दी
भिलाई नगर । दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्यासी राजेंद्र साहू की जीत सुनिश्चित करने कांग्रेस ने जिला में सभी विधान सभा के बूथ कमेटी के सदस्यो की चुनाव में मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने,वोट लिस्ट को तकनीकी रूप से कैसे तैयार किया जाना है , मतदान के दिन क्या की जाना चाहिए जैसे अन्य तकनीकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम के द्वारा राजीव भवन दुर्ग में दिया गया जिसमे वैशाली नगर विधान सभा कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक एवं बूथ स्तरीय बैठक व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यमंत्री श्री बदरूद्दीन क़ुरैशी,पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर अध्यक्ष श्री नंद कुमार कश्यप ब्लाक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1 कैंप अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा उपस्थित रहे ।बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी वार रूम से आये श्री अशोक चतुर्वेदी ने कांग्रेस के न्याय पत्र में उल्लेख 5 न्याय की विस्तृत जानकारी प्रदान करी।वहीं दुर्ग लोकसभा वार रूम प्रभारी श्री रौशन रिज़वी ने चुनाव प्रबंधन व चुनाव संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया ।भिलाई नगर की विधान सभा के वाररूम का श्रीमती फ़िरदौस ख़ान व वैशाली नगर विधानसभा का श्री सतीश पांडेय को दायित्व दिया गया।चुनाव संचालन के लिए दोनों विधान सभा हेतु हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गये ।
बैठक व प्रशिक्षण शिविर का प्रबंधन श्रीमती निकिता मिलिंद ने किया,मंच संचालन श्री अनीश रज़ा ने किया ।
वार रूम सदस्य श्रीमती प्रीति साहू,श्रीमती रानी खिलेश्वरी देवांगन,सुश्री अंचल गुप्ता,श्री तुषार वर्मा ,श्री प्रांजल हरिहरणों,श्री पुष्पकांत चंद्राकर,श्रीमती हेमलता साहू,श्री रूपेन्द्र देशमुख ने कार्यक्रम को सफल बनाने अपना सहयोग प्रदान किया ।