बोरसी कॉलोनी दुर्ग में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण पत्रक बांटे, दीपोत्सव मनाने की अपील
दुर्ग 13 जनवरी । रामभक्तों ने घर घर जाकर 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पत्रक व अक्षत बांटकर तथा तिलक लगाकर लोगों से अपने अपने घर में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाने की अपील की l बोरसी कॉलोनी में गत 5 जनवरी से रामभक्त रामधुन गाते हुए प्रतिदिन लोगों के घर घर जाकर आमंत्रण देने का कार्य कर रहे हैंl कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला भाजपा नेता संतोष सोनी, प्रदेश महिला मोर्चा सदस्य बानी सोनी, पुराना शिव मंदिर समिति के संरक्षक धीरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष विजय शर्मा, सचिव नीरज शर्मा, जितेंद्र सिंह मौर्य, वंदना दीक्षित, वी आर मूर्ति, सुकुमार नाड़ार, संतोष पुरताम्बे, अशोक श्रीवास्तव, अजय शर्मा, एम के वानखेड़े, मुरली एवं नंद कुमार विश्वकर्मा आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं l भाजपा नेता संतोष सोनी एवं समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि मंदिर समिति के तत्वावधान में दिनाँक 21 जनवरी से 22 जनवरी तक पुराना शिव मंदिर बोरसी कॉलोनी में पूर्ण साज सज्जा कर अखण्ड रामायण पाठ एवं एलईडी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l