डीपीएस रिसाली के प्राचार्य ने चाहते को नियुक्ति देने नियमों को किया शिथिल, शिकायतकर्ता ने समिति के अध्यक्ष के समक्ष सतर्कता विभाग से जांच करने की रखी मांग
भिलाई नगर । दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली का अमानक पुस्तकों के मामले के बाद अपने चहेते को लाभ पहुंचाने के लिए नियुक्ति किए जाने का मामला भी सामने आया है । शिकायतकर्ता के द्वारा अध्यक्ष स्टील एजुकेशन सोसाइटी दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली को की गई मय दस्तावेज शिकायत में इस पूरे मामले की जांच सतर्कता विभाग से करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने सवाल उठाया है कि केवल होम साइंस विषय में ही आखिर क्यों नियुक्ति के लिए अनिवार्य नियमों को शिथिल किया गया है। जबकि अन्य विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सारे नियम यथावत रखे गए हैं।