छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वहां स्टाफ अस्पताल के कमरे में बैठकर शराब पार्टी कर रहा है। शराब के नशे में वहां पदस्थ एक महिला नर्स पर अशील टिप्पणी भी करते दिख रहा है।धमधा CHC का ये हाल है कि वहां दवा की जगह दारू पीने वाले अधिक हो गए हैं। यहां का स्टाफ के लोग रोज शाम होते ही अस्पताल को शराब का अड्डा बना देते हैं। इलाज करने के लिए बने कक्ष में बैठकर शराब पार्टी करते हैं।कम्प्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट पी रहे शराब वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि धमधा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वहां के दो कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अस्पताल में बैठकर शराब पी रहे हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों कर्मचारियों के बारे में जब जानकारी ली गई तो उनकी पहचान जीवनदीप समिति में पदस्थ आदित्य राजपूत कम्प्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट प्रमोद जोशी बताई गई।