रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शिव धाम मंदिर तालाब सेक्टर 7 में 11000 दीप होंगे प्रज्वलित, संध्या आरती के पश्चात महाप्रसाद होगा वितरित

रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शिव धाम मंदिर तालाब सेक्टर 7 में 11000 दीप होंगे प्रज्वलित, संध्या आरती के पश्चात महाप्रसाद होगा वितरित

भिलाई नगर 13 जनवरी। रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शिव धाम मंदिर समिति द्वारा सेक्टर 7 तालाब में 22 जनवरी को 11000 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। विराट रूप में महोत्सव मनाया जाएगा। पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ महा आरती भी की जाएगी और सभी भक्तजनों को महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

नगर पालिका निगम भिलाई के एमआईसी सदस्य एवं वार्ड क्रमांक 66 सेक्टर 7 पूर्व के पार्षद एवं शिव धाम मंदिर समिति के संचालक लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर देश ही नहीं विदेश में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है और हर भारतीय रामलला के स्वागत में मगन हो रहा है। इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ही नहीं बल्कि देश भर में भव्य तैयारियां चल रही हैं। भिलाई में भी शिव धाम मंदिर तालाब सेक्टर 7 समिति के द्वारा भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। अपने आराध्य प्रभु श्री राम की आराधना के लिए शिव धाम मंदिर समिति के सभी सदस्यों के द्वारा इस खुशी के अवसर पर शाम 6:00 बजे 11000 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे । संध्या आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को भोग भंडारा का महाप्रसाद भी वितरित किया जाएगा। पूरे तालाब को रामलला के स्वागत में दीप पर्व की तरह आकर्षक रूप में सजाया जा रहा है । साथ ही पूजा अर्चना भजन कीर्तन भी समिति के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर आकर्षक रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की जाएगी। पार्षद लक्ष्मीपति राजू के द्वारा इस महोत्सव में सभी भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील भी की गई है।