महादेव सट्टा: भिलाई के नीतीश दीवान को कोर्ट ने भेजा जेल

महादेव सट्टा: भिलाई के नीतीश दीवान को कोर्ट ने भेजा जेल

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने महादेव ऑनलाइन बुक के संचालन में शामिल भिलाई के वैशाली नगर निवासी  नीतीश दीवान को ईडी ने विशेष न्यायालय रायपुर में शनिवार को पेश किया, जहां उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.नितिन को 26 फरवरी को वापस कोर्ट में पेश किया जाएगा. महादेव एप के संचालन में शामिल नीतीश दीवान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत ईडी ने 15 फरवरी को गिरफ्तार किया था.गौरतलब है  कि नीतीश दीवान पर महादेव ऐप की रिकवरी का लेखाजोखा समेत ऐप प्रमोटर सौरभ के बड़े भाई के साथ मिलकर बॉलीवुड के प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड के दौरान ऐप के प्रमोशन करने समेत ऐप की दुबई में हुई सक्सेस पार्टी में शामिल फिल्मी सितारों को नगदी पैसे देने का भी है आरोप। ईडी ने नीतीश दीवान के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।