भिलाई में IG कार्यालय के सामने मिली शहरुख खान की लाश, पत्थर से कुचल कर की गई हत्या
भिलाई. IG कार्यालय के सामने झाड़ियों में एक 22 वर्षीय युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान शहरुख खान के रूप में हुई है। वो तकिया पारा दुर्ग का रहने वाला है। उसके सिर के किसी पत्थर से कुचला है, जिससे उसकी मौत हुई है। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्ग आईजी कार्यालय के सामने रेलवे लाइन के किनारे 32 बंगला की तरफ आने वाले पतले झाड़ीनुमा रास्ते के किनारे एक युवक की खून से लतफथ लाथ शनिवार दोपहर देखी गई। जिन लोगों ने लाश को देखा उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने युवक और आरीपी की सिनाख्त के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलवाया।