विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा की द्वितीय पाली में परीक्षा कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण

विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा की द्वितीय पाली में परीक्षा कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण

दुर्ग  । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल के साथ शासकीय जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा में चल रही विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा की द्वितीय पाली में परीक्षा कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की लगभग आधी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है तथा परीक्षाओं के आरंभ से लेकर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी लगातार विभिन्न पालियों में महाविद्यालयों का निरीक्षण कर रहे है तथा अनेक परीक्षा केन्द्रों पर नकल प्रकरण दर्ज किये गये है।

डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार आज शासकीय महाविद्यालय, बेमेतरा में कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने समस्त परीक्षा कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. पी. पी. चन्द्रवंशी की उपस्थिति में डॉ. पल्टा ने परीक्षा कक्ष में वीक्षकों द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों का भी अवलोकन किया। परीक्षा के दौरान अचानक विश्वविद्यालय की कुलपति की उपस्थिति से वीक्षक एवं छात्र-छात्राएं आश्चर्यचकित दिखाई दिये। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति, डॉ. पल्टा ने इसके पश्चात् समाधान कॉलेज, बेमेतरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। डॉ. पल्टा ने कहा कि वें समय-समय पर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण करती रहेंगी।

डॉ. पल्टा ने कहा कि विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को मई के द्वितीय सप्ताह से आरंभ करने का प्रयास विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है। सेमेस्टर परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 01 से 10 मई के मध्य आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं