ग्राम महकाखुर्द थाना उतई क्षेत्र में हुई लूट के आरोपियों एवं अपचारी किशोरों को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार
दुर्ग। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.07.2024 को प्रार्थी रूपेश कुमार देशलहरे पिता सुनील कुमार देशलहरे उम्र 23 साल निवासी तालपुरी बी ब्लॉक भिलाई थाना नेवई जिला दुर्ग ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी चोला मण्डलम कंपनी के ऑफिस में दो पहिया वाहन सेल्समैन का काम करता है, घटना दिनांक 11.07.2024 को अपने मोटर सायकिल से रानीतराई एवं जामगांव (एम) गया था जहां से अपना काम कर वापस अपने निवास तालपुरी आ रहा था कि ग्राम पंचायत महकाखुर्द के पास पहुंचा था तभी रात्रि करीबन 11.30 बजे के बीच 02 मोटर सायकिल 04 लोग अचानक तेजी से आकर प्रार्थी के मोटर सायकिल के सामने खड़े कर उनमें से एक लड़का उतर कर प्रार्थी के पास आकर बोला कि जितना रूपया पैसा मोबाईल है, हमें दे दो नहीं तो जान से खतम कर देगें, उनकी धमकी से प्रार्थी डर गया और वो चारों लडके प्रार्थी को पकड़कर सभी ने मिलकर मोबाईल, पर्स को पर्स में रखे नगद 10,000 रू.. आधार कार्ड यूको बैंक और ओवरसीज बैंक का एटीएम एवं चोला मण्डलम बिजनेस सेल्स लिमिटेड का विजिटिंग कार्ड को अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट लिया है, घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 211/2024 धारा 309 (4) भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) देवव्रत सिरमौर एवं SDOP महोदय पाटन आशीष कुमार बंछोर के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उतई को प्रकरण की आरोपियों की तत्काल पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये एवं आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपियों की पत्ता तलाश के दौरान उतई पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से ग्राम महकाखुर्द में लूट की वारदात् घटित करने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि उक्त वारदात् चरोदा के युवकों द्वारा घटित की गई है। सूचना की पुष्टि हेतु तत्काल संदेहियों के निवास चरोदा में घेराबंदी कर 01. युवराज शिवारे पिता रामखिलावन शिवारे उम्र 19 साल पता दादर रोड भटठी के पास चरौदा थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग 02. मुकुल कुमार यादव पिता श्रवण कुमार यादव उम्र 19 साल पता पता चरौदा बस्ती दाउ कमल नारायण चौक थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग एवं अन्य 02 अपचारी किशोर को अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पूछताछ करने पर चारों ने घटना दिनांक 11.07.2024 को रात्रि करीबन 11.30 बजे ग्राम महकाखुर्द में प्रार्थी के साथ लूट की वारदात घटित करना स्वीकार किये। आरोपियों एवं अपचारी किशोर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर नं सी जी 07 सी क्यू 1089, एवं मो.सा. स्पलेंडर नं सी जी 07 एल डी 7627, प्रार्थी से लूटा गया ओप्पो कंपनी का मोबाइल, नगदी रकम 7000रू., प्रार्थी का आधार कार्ड और 02 नग एटीएम कार्ड तथा विजिटिंग कार्ड जुमला कीमती करीबन 1,77,000 रु० को जप्त किया गया। मामले की विवेचना कम में आरोपियों एवं अपचारी किशोरों के विरूद्ध साक्ष्य संकलित कर मामले की विवेचना से अपराध सबूत पाये जाने से आरोपीगण एवं अपचारी किशोरों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, राजकुमार देशमुख, अश्वनी कुमार, प्रधान आरक्षक हेमन्त चंदेल, तुलसी बिंझेकर, आरक्षक विजय कुर्रे, भूपेन्द्र साहू, गिरधर वर्मा, शिखर भट्ट एवं छगन लाल की सराहनीय भूमिका रही हैं।