रायपुर में कोयला कारोबारी के ऑफिस में फायरिंग मामले में मलेशिया में बैठे मयंक सिंह ने ली घटना की जिम्मेदारी
रायपुर। शनिवार को रायपुर में कोयला कारोबारी के ऑफिस पर हुई फायरिंग की घटना के पीछे का मुख्य चेहरा सामने आ गया है। मलेशिया में बैठे मयंक सिंह ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और झारखंड में काम करने वाली कंपनियों को वसूली की धमकी दी।मयंक सिंह ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि पहले उसका अमन साहू गैंग से अच्छा रिश्ता था, लेकिन अब वह उनके भरोसे नहीं रहेगा। उसने खुद की 'मयंक सिंह गैंग' बना ली है। रायपुर में पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए मयंक सिंह ने झारखंड में विभिन्न उद्योगों जैसे रेलवे, रोड, सिविल कंस्ट्रक्शन, कोयला, रैक लोडिंग, क्रशर, बालू, माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग के अलावा अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को उनसे संपर्क करने कहा है।मयंक सिंह ने धमकी दी है कि झारखंड में काम करने वाली कंपनियों के मालिकों से वह बाद में निपटेगा, लेकिन पहले उनके कर्मचारियों को 'यमराज के दरवाजे तक पहुंचाने' की व्यवस्था कर देगा। इस धमकी ने राज्य में सुरक्षा एजेंसियों और व्यापारिक समुदाय में चिंता का माहौल बना दिया है।इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पर हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं। व्यापारिक समुदाय में इस धमकी से भारी असंतोष और डर का माहौल बन गया है, और कई कंपनियों ने अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर विचार करना शुरू कर दिया है।