30 लाख रुपये लेकर फरार आरोपी कर्मचारी सल्ला विनय उर्फ व्यंकटेश (31 वर्षीय) व पोटू सुरेंद्र रेड्डी (27 वर्षीय) हैदराबाद में दबोचे गए
शहर के एफसीआइ रोड स्थित तुलसी टावर में व्यवसायी सी. वेंकटराम रेड्डी का 30 लाख रुपये लेकर फरार आरोपी कर्मचारी सल्ला विनय उर्फ व्यंकटेश (31 वर्षीय) व पोटू सुरेंद्र रेड्डी (27 वर्षीय) हैदराबाद में दबोचे गए। दोनों आरोपी पिछले एक साल से प्रार्थी व्यवसायी का 30 लाख रुपये लेकर फरार थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी सल्ला विनय पिछले पांच साल से व्यवसायी के पास का काम रहा था। बीते वर्ष 2023 में 29 मई को व्यापारी द्वारा आरोपी सल्ला विनय लेवर पेमेंट और गाड़ी भाड़े का 30 लाख रुपये रखकर काम से बीजापुर बस्तर चला गया था। वापस लौटा तो आरोपी कर्मचारी सल्ला विनय रुपये लेकर भाग निकला था। व्यवसायी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों फरार आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर तेलंगाना हैदराबाद से गिरफ्तार किया। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सल्ला विनय उर्फ व्यंकटेश तेलंगाना के मंजीनियाल जिले के ग्राम मंदमारी सेकेंड जोन का रहने वाला है। वहीं उसका साथी पोटू सुरेंद्र रेड्डी तेलंगाना के मंचीरियाल जिले के धरमावरम मंडल भीमावरम निवासी है। बताया कि पिछले पांच साल से काम करने कर आरोपी कर्मचारी सल्ला विनय प्रार्थी व्यवसायी का विश्वास जीत लिया था। इसी विश्वास में व्यवसायी ने लेवर पेमेंट और गाड़ी भाड़ा का 30 लाख रुपये आरोपित कर्मचारी के पास छोड़कर बस्तर चला गया था। मामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से जांच की आरोपितों की पता तलाश शुरू की। तभी पता चला कि दोनों आरोपी भेष बदलकर तेलंगाना में घूम रहे है। मुखबिर की इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम हैदराबाद तेलंगाना रवाना हुई, जहां सल्ला विनय और पोटू सुरेंद्र रेड्डी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों को राजनांदगांव लाकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि सोमवार को दोनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।