तीन अंतरराज्यीय हाईटेक चोर भिलाई में गिरफ्तार, ज्वेलरी और नकदी सहित 10 लाख का माल जब्त, कार में घूम घूम कर करते थे चोरी

तीन अंतरराज्यीय हाईटेक चोर भिलाई में गिरफ्तार, ज्वेलरी और नकदी सहित 10 लाख का माल जब्त, कार में घूम घूम कर करते थे चोरी

भिलाई। अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ें। दुर्ग-भिलाई नगर क्षेत्र में घटित नकबजनी के मामलो का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को किया है। थाना सुपेला एवं पुलगांव क्षेत्र में नकबजनी की घटनायें हुई थी।आरोपियों द्वारा कार से घूूम-घूम कर वॉकी-टॉकी से बातचीत कर सूने मकान में नकबजनी की घटना को देते थे अंजाम। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मशरूका, नगदी 10 लाख रूपये की मशरूका बरामद।आरोपियों के विरूद्ध म.प्र., महाराष्ट्र एवं राजस्थान राज्य में करीबन 30 से 35 मामलें दर्ज है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पुलगांव की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से अलग अलग नंबर प्लेट भी मिला है। ज्ञात हो कि 3 से 4 दिन पहले ही सुपेला थाना क्षेत्र के प्रियदर्शनी परिसर के 4 घरों के ताले एक साथ टूटे थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ एवं जिले में नाकाबंदी कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। घटना स्थल के आस-पास एवं आने-जाने वाले मार्गो में लगे सीसीटीव्ही का फूटेज संकलित कर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया जिसमें घटना स्थलो के आस-पास अलग-अलग समय पर संदिग्ध सिल्वर रंग की कार में 03 व्यक्ति की उपस्थिति परिलक्षित हुई।जिसके आधार पर उक्त सिल्वर रंग की कार की पतासाजी हेतु तत्काल नाकेबंदी का पॉईंट लगाया गया था। पतासाजी के दौरान  दिनांक 07.04.2024 को नाकाबंदी पॉईंट पुलगांव नाला के पास एक सिल्वर रंग की कार को आते देख नाका पॉईंट पर रोका गया जिसमें से एक संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकलकर डियूटी पर लगे आरक्षक पर लोहे की राड से  जानलेवा हमला किया। जिसे देखकर डियूटी स्थल पर लगे अन्य कर्मचारी कार की ओर दौड़े जबतक वह व्यक्ति कार में बैठकर अपने अन्य साथियों के साथ जाने लगा।आरक्षक ने अपने मोटर सायकल से पीछा करने के लिये जैसे ही प्रयास किया उस सिल्वर रंग की कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा आरक्षक पर फिर से वाहन को तेज गति से पीछे कर मोटर सायकल पर चढ़ा दिया, जिससे आरक्षक गिर गया। वाहन चालक के द्वारा हत्या करने की नियत से कार को पीछे करके दोबारा मोटर सायकल पर चढ़ाया और फरार हो गया। उक्त वाहन चालक एवं उसमें सवार व्यक्तियों के विरूद्ध थाना पुलगांव में अपराध पंजीबद्ध कर वाहन की पतासाजी हेतु नाकाबंदी का पॉईंट लगाया गया था।दिनांक 08.04.2024 को सिल्वर रंग की कार को पुलगांव चौक में एमसीपी के दौरान एसीसीयू के कर्मचारियों के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किंतु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर नकबजनी की घटना को अंजाम देना और फरार होने के दौरान नाकाबंदी में पुलिस के द्वारा रोके जाने पर हत्या करने की नियत से लोहे के राड से वार करना एवं कार से ठोकर मारकर जानलेवा हमला करने की बात को स्वीकार किये।आरोपियों से पूछताछ एवं कथन लेने पर बताये कि दिनांक 04.04.2024 को भोपाल म.प्र. से 03 लोग सिल्वर रंग की मारूति कार से रायपुर एवं दुर्ग चोरी करने के लिये निकले थे दिनांक 05.04.2024 को शाम करीबन 06 बजे रायपुर पहुंच कर रायपुर क्षेत्र का भ्रमण कर शाम करीब 7 से 8 के मध्य सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी कर नगद रकम एवं सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये आरोपियों के द्वारा रायपुर हाईवे किनारे गाड़ी रोकर कर विश्राम किये एवं सुबह होते ही मुख्य मार्ग से होते हुये दुर्ग आकर सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत 04 सूने मकान एवं भिलाई नगर थाना अंतर्गत 02 सूने मकान में 12 बजे से लेकर शाम 07 बजे तक 06 चोरी की घटना एवं कैष एवं सोने-चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों की निषानदेही पर चोरी गई मशरूका जुमला कीमती तकरीबन 10 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट से प्र.आर.प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जी रवि, चित्रसेन साहू, धीरेन्द्र यादव, राजकुमार चंद्रा, सनत भारती, शौकत हयात खान, फारूख खान, कोमल राजपुत, तिलेश्वर राठौर, विक्रांत कुमार, नरेन्द्र सहारे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपियों का नाम:-
1. अनुप सिंह पिता भृगुनारायण सिंह उम्र 36 वर्ष सा.एलआईसी/04/सी सेक्टर शहपुरा थाना शहपुरा भोपाल।
2. अमित सिंह तिपा ओमप्रकाश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी 106 कोलार रोड भोपाल म.प्र.।
3. राकेश कुषवाहा पिता विनोद कुषवाहा उम्र 34 वर्ष निवासी मकान नंबर 10 चुनाभट्टी कोलार रोड भोपाल म.प्र.।