दुर्ग रिलायंस पेट्रोल पंप में लूट, ईंट मार कर फोड़ा कर्मचारी का सिर

दुर्ग रिलायंस पेट्रोल पंप में लूट, ईंट मार कर फोड़ा कर्मचारी का सिर

दुर्ग। दुर्ग जिले में पुलगांव  इलाके में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में मंगलवार रात को 3 युवकों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बुरी तरह से मार कर घायल कर दिया। आरोपी ऑफिस का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले ।मामला दुर्ग सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे। अरोपियो ने 90  रूपये का पेट्रोल डालने के लिए बोला 100 रुपए देने के बाद के अशरफ 10 रुपए वापस करने लागा तो उन्होंने और रूपए मांगे। मना करने पर  उन लोगों ने अशरफ से गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी और ईट मारकर सर फोड़ दिया। इसके बाद अशरफ की जेब से 10000 रूपय ,स्मार्ट वॉच और मोबाइल लूटकर भाग गए घटना सीसीटीवी के कैमरे में कैद हुई है। दुर्ग पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है । जल्दी ही गिरफ्तार  कर लिया जाएगा।