मानसून सत्र का आज अंतिम दिन, ED छापे के विरोध में हंगामा कर सकते है कांग्रेसी विधायक

रायपुर l पांच दिवसीय विधानसभा के मानसून सत्र की आज अंतिम बैठक है। कल की कार्यवाही विपक्षी दल के नारे, हंगामे और निलंबन के कार्यवाही की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी थी तो आशंका है कि, आज भी विधानसभा का अंतिम दिन हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा।दरअसल आज सुबह ED यानि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की है। यह रेड कार्रवाई किस मामले में की गई है इसका खुलासा नहीं हो सका है। इस छापेमारी के बाद पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.”।