छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुर्ग की महिला से गैंग रेप की वारदात
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुर्ग की महिला से गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी युवक ने अपने दोस्त और उसकी पत्नी को मिलने बुलाया। अपने घर पर खाना खिलाया। इसी दौरान युवक ने नशीला दवा मिलाकर दोनों को बेहोश कर दिया। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।पीड़िता के मुताबिक आरोपी अपने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के तीन महीने बाद सोमवार को पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है, जिस पर पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया हैदुर्ग जिले में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की पहचान बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा निवासी सुनील नाम के युवक से थी, फिर दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। सुनील ने बीते जनवरी उन्हें मिलने के लिए बिलासपुर बुलाया। इस पर महिला का पति उसे और बच्चे को 28 जनवरी को लेकर बिलासपुर आया।इस दौरान सुनील उन्हें अपने घर ले गया, जहां उसने रात में अपने घर पर भोजन कराया। महिला ने बताया कि सुनील ने उनके खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे महिला और उसके पति बेसुध होकर सो गए।इसका फायदा उठाकर सुनील ने अपने एक दूसरे दोस्त को बुलाया और महिला को दूसरे कमरे में ले जाकर दोनों ने मिलकर दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह बदहवास थी, इसलिए उनकी हरकतों का कोई विरोध नहीं कर पाई।महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसे होश आया, तब उसे अपने पति के दोस्त के गलत काम की जानकारी हो गई थी। लेकिन, वह बदनामी के डर से चुप रही। पति और बच्चे के साथ वापस दुर्ग चली गई।बाद में महिला ने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी, फिर तीन महीने बाद वह शिकायत लेकर सरकंडा थाने पहुंची। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।