भिलाई नगर निगम की टीम ने स्मृति नगर वार्ड 2 और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कुरुद के पास अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया
भिलाई नगर निगम की टीम ने सोमवार को स्मृति नगर वार्ड 2 और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कुरुद के पास अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। टीम ने इस दौरान शासकीय जमीन पर कब्जा करके मकान बनाने और अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 2 मकानों में नोटिस भी चस्पा किया गया है।
भिलाई नगर निगम के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि उन्हें लगातार अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिल रही थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने जोन कमिश्नर और भवन अनुज्ञा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
साथ ही इन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि पूरे निगम क्षेत्र का भ्रमण करें और जहां भी नियम विरुद्ध निर्माण हो रहा है या अवैध प्लॉटिंग हो रही है तो उस पर कार्रवाई करें।
सवा एकड़ जमीन पर प्लॉट काटकर बना दी थी रोड
जुनवानी क्षेत्र के स्मृति नगर वार्ड में कार्रवाई
इसके बाद निगम के भवन अनुज्ञा शाखा और जोन 1 नेहरू नगर, जोन 2 वैशाली नगर की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई के लिए निकली। टीम सबसे पहले जुनवानी क्षेत्र के स्मृति नगर वार्ड 2 में पहुंची।
यहां इंपीरियल होटल के पीछे शासकीय भूमि (खसरा नंबर 318/1,2 एवं 3) के 1.25 एकड़ भूमि में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। वहां पर मुरुम का सड़क भी बना दी गई थी और प्लाट भी काट दिए गए थे।
निर्माणाधीन 2 भवनों पर नोटिस चस्पा
टीम ने यहां बुलडोजर चलाकर मार्ग संरचना को खत्म किया और मुरुम जब्त किया है। इस दौरान टीम ने निर्माणाधीन 2 भवनों पर नोटिस चस्पा कर भवन स्वामी को भूमि और भवन निर्माण संबंधी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है।