आई सेक्ट बम्हनीडीह ने 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया
आई सेक्ट कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र बम्हनीडीह में हर साल की तरह इस वर्ष भी 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रम में बम्हनीडीह के थाना प्रभारी श्री मणिकांत पांडेय के मुख्य अतिथितय एवं नरेन्द्र जायसवाल के अध्यक्षता में उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए संस्थान के संचालक श्री रघुनंदन पटेल ,कृष्ना पटेल, देवानंद पटेल, राजेश कुमार पटेल को सम्बोधित करते हुए तिरंगा झंडा की आन,बान, शान की महत्ता को प्रकाशित करते हुए अपनी वाणी से देश के प्रति समर्पित रहने की कामना की जय हिंद, जय भारत के नारा की बुलंदी से आकाश गुंजने लगा ।