BSF ने सांबा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को किया ढेर, रात में सीमा पार कर रहे थे आतंकी

सांबा।जम्मू कश्मीर के सांबा में आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई है। BSF ने 7 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के सांबा सेक्टर में 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि में आतंकवादियों के एक बड़े समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसका पता निगरानी ग्रिड द्वारा लगाया गया।
इस घुसपैठ की कोशिश को ढांढर पोस्ट पर पाक रेंजर्स की गोलीबारी से समर्थन मिला। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया और पाक पोस्ट ढांढर को भारी नुकसान पहुंचाया।
भारत ने PoK में पाकिस्तानी बंकर उड़ाया
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के अहंकार को चकनाचूर कर दिया है। पाकिस्तान को लगता था कि वह आतंकवाद को पोषित करता रहेगा और कोई उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा। लेकिन इस बार भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पीओके में एक पाकिस्तानी बंकर भी उड़ा दिया।
भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ये पाकिस्तानी बंकर उड़ाया है। ये बंकर आज सुबह 5:44 बजे उड़ाया गया। भारत का मैसेज साफ है कि वह किसी हालत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत की इस कार्रवाई की चर्चा इंटरनेशनल लेवल पर हो रही है और पाकिस्तान, इस कार्रवाई से घबराया हुआ है।
पाकिस्तान बौखलाहट में भारत पर तमाम हमले कर रहा है लेकिन भारत उसके हर नापाक हमले को नाकाम कर दे रहा है। पाकिस्तान ने एलओसी पर भी भारी गोलाबारी की है लेकिन भारतीय सेना ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना मौके पर मुस्तैद है और पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रही है। पाकिस्तान का आलाकमान भी भारत की कार्रवाई से खौफ में है और नापाक साजिशें रच रहा है।