छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। परिजन ने कहा कि, डॉक्टर्स ने यह कह कह कर उन्हें भर्ती नहीं किया कि, वे दारू पीने वालों का इलाज नहीं करते।रविवार को मौत के बाद परिजन अस्पताल से डेडबॉडी ले जाने को तैयार नहीं थे। हंगामे के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक ने जांच टीम बनाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सोमवार को सुबह परिजन शव ले गए। 2 दिन पहले भी ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक की मौत हुई थी।3 दिन तक लगातार चक्कर काटे
जानकारी के मुताबिक दर्रीपारा निवासी 50 साल की शांति मरावी तीन दिन पहले बीमार पड़ी थी। डायरिया से पीड़ित होने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। इसके बाद डॉक्टर्स ने दवा देकर उसे वापस घर भेज दिया।