छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उपद्रवियों ने सड़क किनारे खड़े 22 चक्के वाले ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उपद्रवियों ने सड़क किनारे खड़े 22 चक्के वाले ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है। सुबह तक टायर में आग लगी रही। आग लगने से ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मामला सर्वमंगला कनवेरी मार्ग का है।सुबह राहगीरों की नजर ट्रेलर पर पड़ी। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।ट्रेलर का डाला नहीं है
पुलिस के मुताबिक ट्रेलर का डाला नहीं है। ट्रेलर के नीचे पत्थर लगा हुआ है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रेलर खराब होने के कारण चालक गाड़ी को खड़ी कर कहीं चला गया होगा। वहीं लोगों का कहना है कि कनकी कनवेरी मुख्य मार्ग व्यस्त मार्ग है।
डीजल टैंक फटने से बड़ी घटना घट सकती थी
बिलासपुर मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है। लोगों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। ट्रेलर के डीजल टैंक फटने से बड़ी घटना घट सकती थी।