छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अमानक खाद्य सामग्री बेचने पर 7 संस्थानों पर कुल 42 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।प्रशासन ने लोगों से यह भी अपील की गई है कि जिले में खाद्य गुणवत्ता से संबंधित शिकायत के लिए खाद्य और औषधि प्रशासन के मोबाइल नंबर 9340597097 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दे सकते हैं।