छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टीवी का चैनल बदलने पर दोस्त ने लाठी से सिर फोड़ दिया
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टीवी का चैनल बदलने पर दोस्त ने लाठी से सिर फोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक से रिमोट मांगा तो उसने देने से मना कर कर दिया। इससे गुस्सा होकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लहूलुहान दोस्त को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।मामला दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 1 नयापारा का है। घायल की बहन सरस्वती शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई राकेश तिवारी अपने दोस्त संतोष उर्फ बादशाह ढीमर के घर गया था। अपने घर में ही संतोष ने उसके भाई राकेश को लाठी से मारा है।