छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पटाखा गोदाम में भीषण आग लगी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पटाखा गोदाम में भीषण आग लगी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पटाखा गोदाम में भीषण आग लगी है। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से उठने लगीं। कुछ ही देर में गोदाम में रखे पटाखे फूटने लगे।भीषण आग से आस-पास अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से पटाखों को डंप कर रखा गया था। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

वहीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची है। आग बुझाना शुरू किया। आस-पास का इलाका धुआं-धुआं हो गया।

8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।धमाकों से गूंजा मोहल्ला, 2 गाड़ियों में पटाखा लाया गया था

मंगलवार की सुबह जब पटाखा दुकान से धुआं उठने लगा और आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद आग की लपटों ने पटाखों को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पटाखे फूटने लगे।

पटाखों की गूंज सुनकर मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए और घर से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि 2 गाड़ियों में पटाखा लाया गया था।