छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की गन से ड्यूटी जाने के दौरान फायरिंग में मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की गन से ड्यूटी जाने के दौरान फायरिंग में मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की गन से ड्यूटी जाने के दौरान फायरिंग में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल का नाम सन्नू हपका है, जो बीजापुर जिले का रहने वाला था। पिछले कुछ महीनों से भैरमगढ़ थाने में पदस्थ था। शुक्रवार की सुबह ROP ड्यूटी के लिए निकल रहा था। इससे पहले थाना परिसर में ही अपनी सर्विस राइफल साफ करने मेस की तरफ गया था। इस दौरान अचानक गोली चल गई।