छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बास्तानार घाट पर CRPF जवानों से भरा एक ट्रक पलट गया

छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बास्तानार घाट पर CRPF जवानों से भरा एक ट्रक पलट गया

छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बास्तानार घाट पर CRPF जवानों से भरा एक ट्रक पलट गया है। जिसमें एक जवान को गंभीर चोट आई है। बाकियों को मामूली चोट है। जवान जगदलपुर से दंतेवाड़ा जिले की तरफ आ रहे थे। टर्निंग प्वाइंट में हादसा हुआ है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

बस्तर जिले के ASP महेश्वर नाग ने बताया कि, सभी CRPF के जवान हैं। जो बारसूर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक बास्तानार घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी सूचना मिलते ही बस्तर जिले की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

इधर, दंतेवाड़ा के ASP आरके बर्मन ने बताया कि, हमें भी हादसे की सूचना मिली थी। गीदम थानेदार धनंजय सिन्हा समेत अन्य जवानों को मौके के लिए निकाला गया है। सभी जवान ठीक हैं। कुछ को चोट आई है।