भले ही देश में भारतीय जनता पार्टी की सीटें कम हो रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में पार्टी एक सीट बढ़ाने में कामयाब रही
भले ही देश में भारतीय जनता पार्टी की सीटें कम हो रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में पार्टी एक सीट बढ़ाने में कामयाब रही। 11 में से 10 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। दरअसल यह जीत भाजपा से ज्यादा मोदी के चेहरे की है। कोरबा एक मात्र ऐसी सीट है, जिसे कांग्रेस ने बरकरार रखा है। वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत ने बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय को हराकर यहां से जीत हासिल की। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में कई जगह एकदम नए प्रत्याशी उतारे। बस्तर में महेश कश्यप पार्टी के ही लोगों के लिए नया नाम था। महासमुंद में साहू फैक्टर से किनारा करते हुए इस बार रूपकुमारी चौधरी को टिकट दिया। कांग्रेस से भाजपा में आए चिंतामणि महाराज को सरगुजा से उतारा। राधेश्याम राठिया को राजपरिवार की मेनका सिंह के खिलाफ उतारा। जाजंगीर में शिव डहरिया के खिलाफ कमलेश जांगड़े को उतारा गया।