राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से छत्तीसगढ़ी भाषा छात्र विकास समिति के सदस्यों ने की मुलाकात
Updated on 27 May, 2024 09:45 PM IST BY INDIACITYNEWS.COM
KooApp
रायपुर : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में रितुराज साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी भाषा छात्र विकास समिति (एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन) के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को राज्य मे शिक्षा, शासकीय कामकाज एवं रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा कर उन्हें अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर समिति के सदस्य अजय पटेल, जितेन्द्र यादव,सुपूजा परघनिया, सुअदिति गुप्ता, सुकिरण देवांगन, विनय बघेल, अंकित देवांगन, संजीव साहू, खेमराज उपस्थित थे।