रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक खत्म हो गई
रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बीच में कांग्रेस पार्षद अनवर हुसैन अपने ही MIC के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन करने बैठ गए। हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड 36 के पार्षद अनवर ने बताया कि आचार संहिता के बाद आज MIC की बैठक रखी गई है, लेकिन मीटिंग में शहर के विकास से जुड़े मुद्दे शामिल ही नहीं हैं।अनवर ने कहा कि शहर में जल समस्या और सफाई की समस्या को लेकर अधिकारियों को लगातार अवगत कराने के बाद भी कार्य नहीं हो रहा है। रायपुर MIC शहर के विकास से जुड़े मुद्दे पर ध्यान नहीं देती। नगरी निकाय चुनाव को 4 महीने ही बचे हुए हैं। MIC को सोचना चाहिए कि आने वाले दिनों में बारिश से जल भराव की समस्या होगी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।