लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़' क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम में क्रिएटर्स ने दिखाया जोश

लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़' क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम में क्रिएटर्स ने दिखाया जोश

राज्य शासन के “जनसंपर्क विभाग” के द्वारा नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन के ऑडिटोरियम में ’लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने-माने सैकड़ों क्रिएटरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव, आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने किया। कार्यक्रम में 270 से अधिक से क्रिएटरों ने भाग लिया। जनसंपर्क विभाग के द्वारा अलग-अलग कटेगरी में बेहतर कंटेंट के लिए 15 लोगों को सम्मानित किया गया।