व पब्लिक स्कूल बसंतपुर के छात्रों ने पुलिस थाना बिर्रा में पदस्थ पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी
नगर में संचालित देव पब्लिक स्कूल बसंतपुर के छात्रों ने पुलिस थाना बिर्रा में पदस्थ पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य व लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर बिर्रा थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि भाई-बहन के इस पवित्र एवं पावन पर्व के अवसर पर हम लोग अपने घर जाकर बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते है। देव पब्लिक स्कूल बिर्रा की छात्राओं ने हमारी इस कमी को महसूस होने नहीं दिया। आगे कहा िक पुलिस टीम क्षेत्र में माताओं व बहनों की सुरक्षा व हर समस्या के निदान के लिए सदैव तत्पर रहेगी।