होली के दिन लग रहा चंद्र ग्रहण, देवघर के ज्योतिषी ने बताया किसके लिए रहेगा शुभ

होली के दिन लग रहा चंद्र ग्रहण, देवघर के ज्योतिषी ने बताया किसके लिए रहेगा शुभ

साल को पहला चंद्रग्रहण 25 मार्च को लगने जा रहा है. उस दिन चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेंगे, जहां पहले से ही राहु मौजूद है. वहीं 25 मार्च को होली को त्यौहार भी पूरे देश भर में मनाया जाएगा. देखा जाए तो साल का पहला चंद्रग्रहण होली के दिन ही लगने जा रहा है. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य नहीं है जिसका सूतक काल भी मान्य नहीं रहने वाला है. लेकिन चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों के ऊपर जरूर पड़ने वाला है.

चंद्र ग्रहण किन राशि वालों के लिए शुभ और किन राशि वालों के लिए अशुभ रहने वाला है, चलिए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?