शेयर मार्केट के नाम पर 1.15 करोड़ की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

शेयर मार्केट के नाम पर 1.15 करोड़ की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा lछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने गुरुवार को ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के साथ लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर दोगुना प्रॉफिट कमाने का लालच देते थे। इस तरह इन्होंने दर्जनों लोगों से 1.15 करोड़ रुपए की ठगी की। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मास्टरमाइंड नकुल साहू (51) लोगों से कैश और आरटीजीएस के माध्यम से पैसे जमा करवाए थे।जब रकम लौटाने का समय आया तो आरोपी ने आनाकानी शुरू कर दी। 22 जुलाई को शिकायतकर्ता परमेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत थाने में की। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318, 3(5) के तहत मामला दर्ज उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में थाना प्रभारी मणिकांत पांडे का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी के साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में पाया गया कि इससे पहले भी आरोपी ठगी के मामले में सजा काट चुका है। 2023 से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते आ रहा है।