सभी जिला मुख्यालयों में मंत्री और सांसद करेंगे ध्वजारोहण, 15 अगस्त के अतिथियों की सूची की जारी, CM रायपुर के कार्यक्रम में होंगे शामिल…

रायपुरl प्रदेश में 15 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा. जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अतिथियों की सूची जारी कर दी है. जिसके मुताबिक मंत्री और सांसद जिलों में ध्वजारोहण करेंगे.
वहीं रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे. बस्तर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ध्वजारोहण कार्यक्रम में होंगे शामिल:
बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ध्वजारोहण करेंगे.इसके अलावा जशपुर में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे.सरगुजा में मंत्री रामविचार नेताम कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी:
साथ ही गरियाबंद में मंत्री दयालदास बघेल, बालोद में मंत्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री लखन देवांगन, रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी ध्वजारोहण करेंगे. सूरजपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री टंकराम वर्मा जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे बलौदाबाजार में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल ध्वजारोहण करेंगे, और कवर्धा में सांसद संतोष पांडे ध्वजारोहण करेंगे.