कोतवाली दुर्ग की बड़ी कामयाबी : प्रयागराज तक पहुंचा ऑपरेशन, गांजा तस्कर सलाखों के पीछे

दुर्ग।नशा मुक्ति अभियान "ऑपरेशन विश्वास" के अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एंड-टू-एंड एक्शन लेते हुए एक अन्य आरोपी को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
घटना का विवरण :
दिनांक 05.08.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिला अस्पताल दुर्ग के सामने बंद नलघर के पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा बेचने की फिराक में खड़े हैं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम –
- मोहित जायसवाल
- डब्ल्यू बंसकार
दोनों निवासी ग्राम चाका मुंडीचर, प्रयागराज (उ.प्र.) बताया।
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा खरीदकर बस द्वारा दुर्ग आए थे और यहां से ट्रेन पकड़कर प्रयागराज वापस जाने वाले थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 21.260 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹2,10,000/-) तथा एक वीवो मोबाइल जब्त किया।
प्रकरण में धारा 20(बी)(ii)(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
एंड-टू-एंड कार्यवाही में तीसरा आरोपी गिरफ्तार :
मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस अवैध कारोबार में एक अन्य आरोपी संदीप कुमार सिंह पटेल भी शामिल है।
जिस पर पुलिस टीम प्रयागराज (उ.प्र.) रवाना हुई और आरोपी को उसके वर्तमान पते –
मकान नंबर 514, खलासी लाइन, कीडगंज, प्रयागराज (उ.प्र.)
से गिरफ्तार किया गया।
???? आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया।
???? आरोपी को विधिवत् दुर्ग लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण :
- नाम : संदीप कुमार सिंह पटेल
- पिता का नाम : राजकुमार सिंह पटेल
- उम्र : 33 वर्ष
- स्थायी पता : घोरहा कल्याणपुर थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज (उ.प्र.)
- वर्तमान पता : मकान नंबर 514, खलासी लाइन, कीडगंज, शर्मा जी का मकान, थाना कीडगंज जिला प्रयागराज (उ.प्र.)
विशेष योगदान :
इस कार्यवाही में
- निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग),
- सउनि रामकृष्ण तिवारी,
- आरक्षक सुरेश जायसवाल, केशव कुमार, विकास तिवारी, सुरेश चौहान
का विशेष योगदान रहा।