भिलाई : झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 4.93 लाख ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार

भिलाई : झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 4.93 लाख ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार

भिलाई। थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने प्रार्थी को झूठे केस में फंसाने और उसके मैसेज वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख 93 हजार रुपए की उगाही की थी।जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी सेक्टर 9 निवासी ने दिनांक 24.08.2025 को थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। उसने बताया कि आरोपिया दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा (पता– मकान नंबर 48, स्मृतिनगर, थाना सुपेला, भिलाई) ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। साथ ही दोनों की निजी बातचीत को उसकी पत्नी को बताने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कहकर ब्लैकमेल किया।प्रार्थी ने यह भी बताया कि आरोपिया ने 07.08.2025 से 15.08.2025 के बीच लगातार धमकियां देकर कुल 4,93,000 रुपए की उगाही की। इस पर भिलाई नगर पुलिस ने धारा सदर के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस ने आरोपिया को 35(1)(b)(iv)BNSS का नोटिस देकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया, लेकिन वह कोई सबूत या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। जांच में आरोपिया की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने उसे गवाहों के समक्ष पूछताछ की, जिसमें उसने रकम लेने की बात स्वीकार की।आज दिनांक 25.08.2025 को दोपहर 3:30 बजे भिलाई नगर पुलिस ने आरोपिया दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

???? आरोपिया का नाम-पता :
दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा
मकान नंबर 48, स्मृतिनगर, भिलाई थाना सुपेला, जिला दुर्ग