छत्तीसगढ़ में फर्जी अंकसूची से सरकारी नौकरी का खेल, स्कूल संचालक की बेटी गिरफ्तार, इस जगह बनाते थे फेक सर्टिफिकेट

छत्तीसगढ़ में फर्जी अंकसूची से सरकारी नौकरी का खेल, स्कूल संचालक की बेटी गिरफ्तार, इस जगह बनाते थे फेक सर्टिफिकेट

लरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में फर्जी अंक सूची के जरिए नौकरी करने के मामले में पुलिस की टीम ने आज एक और युवती को गिरफ्तार किया है। यह युवती अजीजी पब्लिक स्कूल के संचालक की बेटी है यह वही स्कूल है जहां से सभी फर्जी अंकसूची तैयार किए गए थे।मामले में पुलिस की टीम ने पहले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अब आरोपियों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। शंकरगढ़ में 2024- 25 में आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद की भर्ती निकली थी। यहां विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र में कक्षा आठवीं का फर्जी अंक सूची तैयार कर महिलाएं नौकरी कर रही थी।शिकायत के बाद इस पूरे फर्जी वाड़े का खुलासा हुआ था और धीरे-धीरे पुलिस की टीम ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच अभी जारी है और आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।