गरीब वर्गों से व्यापारी तक सबको लाभ, प्रधानमंत्री मोदी का  नेक्स्ट जेन जीएसटी ऐतिहासिक– विधायक ललित चंद्राकर 

गरीब वर्गों से व्यापारी तक सबको लाभ, प्रधानमंत्री मोदी का  नेक्स्ट जेन जीएसटी ऐतिहासिक– विधायक ललित चंद्राकर 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से घोषित नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार अब साकार हो चुका है। इस ऐतिहासिक निर्णय पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल कर सुधार नहीं, बल्कि नए भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, व्यापारी और उद्योग जगत सभी वर्गों के लिए यह सुधार ऐतिहासिक सौगात है। अब जीएसटी की दरें सरल होंगी—केवल 5% और 18% की दो प्राथमिक स्लैब रहेंगे। इससे मध्यम वर्गीय परिवारों को रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती, किसानों को कृषि उपकरण कम दाम पर, विद्यार्थियों को किताबें व कॉपियां कर मुक्त, तथा दवाओं और स्वास्थ्य बीमा पर बोझ कम होगा।
ललित चंद्राकर ने कहा कि यह सुधार न केवल नागरिकों के जीवन को सरल बनाएगा, बल्कि व्यापार, उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में भी गेम चेंजर सिद्ध होगा। MSME के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आसान होगी, निर्यातकों को तेज़ रिफंड मिलेगा, और स्थानीय व्यापार को प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे मांग और उत्पादन दोनों बढ़ेंगे, नए उद्योग-धंधों का विकास होगा और लाखों रोजगार अवसर पैदा होंगे। कर का बोझ घटने से स्थानीय उत्पाद मजबूत होंगे और आयात पर निर्भरता कम होगी। विधायक ललित चंद्राकर  के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की दूरदृष्टि से आसान जीवन और आसान व्यापार का सपना साकार हो रहा है। यह सुधार विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने वाला है।