दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट

दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट

सुकमा/छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के इंजरम कैंप में तैनात सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिगरी दोस्त की दगाबाजी से परेशान होकर हेड कांस्टेबल नीलेश गर्ग ने खुद को गोली मारी थी।

आरोपी दोस्त जवान की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था, उसने नीलेश को उसकी पत्नी की एडिट की गई कुछ तस्वीरें भी भेजी थीं। जिसके बाद नीलेश ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने छह पेज के सुसाइड नोट में दगाबाज दोस्त की करतूत भी लिखी। आइए, जानते हैं कि अब तक की जांच में क्या सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?
दरसअसल, नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के इंजरम कैंप में तैनात सीआरपीएफ में हवलदार पद पर पदस्थ नीलेश गर्ग मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रहने वाले थे। सोमवार रात करीब 10:30 बजे 219वीं बटालियन में तैनात निलेश ने अपनी इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली। इससे मौके पर ही नीलेश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को छह पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसके अनुसार नीलेश का दोस्त सोनल बिलैया ही उसकी मौत का कारण बना। बताया गया कि सोनल हेड कांस्टेबल नीलेश गर्ग की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था। सोमवार रात को सोनल ने नीलेश की पत्नी का मोबाइल छीनकर उससे कुछ निजी तस्वीरें निकाली और गलत तरीके से एडिट कर नीलेश को दीं। इसके बाद नीलेश ने आत्महत्या कर ली। नीलेश की मौत की खबर जैसे ही परिवार को लगी घर में कोहराम मच गया। पत्नी पूर्णिमा, मां माया और 11 वर्षीय बेटा पिता की मौत की खबर सुनकर बिलख पड़ा।

जवान की पत्नी है वकील
परिजनों के अनुसार, हेड कांस्टेबल नीलेश सुकमा में अकेले रहकर ड्यूटी कर रहे थे। उनकी पत्नी पूर्णिमा पेशे से वकील हैं। वह कभी कटनी के शिवाजी नगर स्थित घर तो कभी इंदौर में रहती थीं। कुछ महीने पहले उन्होंने अपने 11 साल के बेटे का एडमिशन इंदौर के एक स्कूल में कराया था।

छोटे भाई ने दी जवान की मौत की सूचना
जवान नीलेश कुमार के पिता ललित कुमार, पुलिस विभाग से बतौर सब-इंस्पेक्टर रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि बेटा नीलेश छह महीने पहले ही सुकमा गया था। इससे पहले वह श्रीनगर में पैथोलॉजी में पदस्थ था। प्रमोशन के बाद उसे सुकमा भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे मुंबई में मर्चेंट नेवी में मैनेजर पद पर कार्यरत छोटे बेटे ने सूचना दी कि सुकमा में नीलेश की गोली लगने से मौत हो गई है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही सब हतप्रभ रह गए। उसकी मां माया बेटे की तस्वीर थामे बैठी है। बहू पूर्णिमा का भी रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में हमें लेकर उसकी मौत की खबर मिली थी, बाद में पता चला कि बेटे ने सुसाइड की है।