रक्तदान महादान शिविर मे शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन मरोदा शिवपारा स्थित शीतला मंदिर परिसर में रक्तदान महादान जनकल्याण संस्था, मरोदा द्वारा संस्था के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान रक्त दाताओं द्वारा 90 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया, सभी रक्त दाताओं का प्रमाणपत्र एवं हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए उन्हें इस पुण्य कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और यह मानवता की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।जो समाजसेवा और मानवता के प्रति संस्था के समर्पण का अद्भुत उदाहरण है।आगे श्री चंद्राकर ने संस्था के प्रयासों की संप्रशंसा की और कहा कि रक्तदान शिविर जैसे आयोजनों से समाज में एकता और सौहार्द की भावना बढ़ती है। और ऐसे आयोजनों से समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद मिलती है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, शक्तिकेंद्र प्रभारी राजूराम, रंजन सिन्हा, शत्रुघ्न धनकर, मोहन टूटी, संतोष कुशवाहा, संस्था के संचालक रमन साहू, अध्यक्ष विक्रम कौशिक, सचिव गुलशन कौशिक, कोषाध्यक्ष प्रवीण खिलाड़ी, नरेन्द्र निर्मलकर दामन महासचिव सुरेश बहरा समेत समिति के सभी सदस्यगण एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।