पूजा सामान खरीदने निकले पति-पत्नी को ट्रक ने रौंदा, महिला की मौत

पूजा सामान खरीदने निकले पति-पत्नी को ट्रक ने रौंदा, महिला की मौत

महासमुंद। शहर के बीचोंबीच दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई. नेहरू चौक पर ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को रौंदा. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुरुष की हालत गंभीर है. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. यह मामला महासमुंद सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.

मृतिका की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा कि दोनों पति-पत्नी तुलसी पूजा के लिए खरीदी करने निकले थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. बता दें कि पिछले 20 दिनों से नेहरु चौक का सिग्नल बंद है. पिछले साल भी इसी नेहरू चौक पर एक महिला की मौत हुई थी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.