बिलासपुर: शंकर मंदिर में गंदगी से बवाल, चार संदिग्ध हिरासत में

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में स्थित शंकर मंदिर में गंदगी फैलाए जाने की घटना से देर रात भारी बवाल मच गया। सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो मोहल्ले में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के महामाया आईटीआई के पास बस्ती में बने शंकर मंदिर की है। जानकारी के अनुसार, बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर परिसर में गंदगी फैला दी। सुबह होने पर जैसे ही यह मामला सामने आया, गुस्साए लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और पास में बनी दो झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंदिर में गंदगी फैलाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है।सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधिकारी फिलहाल बयान देने से बचते नजर आए।हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।स्थानीय लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।