फटाका दुकानदारों की दुर्ग पुलिस ने ली मीटिंग,सुरक्षात्मक उपाय करने दिए गए निर्देश,अग्निशमन व्यवस्था रखना अनिवार्य

दुर्ग /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर दुर्ग जिले के सभी फटाका व्यवसायियों की मीटिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष सभाकक्ष में आयोजित की गई। फटाका दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि समस्त फटाखा लायसेंसियों के पास वैध लायसेंस होना चाहिए।अनुज्ञप्ति शर्तों का अक्षरशः पालन करेंगे।समस्त फटाखा विक्रेता निर्धारित मानक के फटाखे ही विक्रय करेंगे।
मानक के अनुरूप ही निधारित मात्रा में स्टाक रखेगें।दुकान में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखे। दुकानो में पानी, रेत की व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे।
छ०ग० पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुये ग्रीन फटाखो के संबध में दिए गए निर्देश का पालन करेंगे। दुकानो में सीसीटीव्ही कैमरा अनिवार्य रूप से लगायेंगे।
दुकानो के आस-पास ट्रांसफार्मर ना हो। इसका विशेष ध्यान रहे। बिजली के तार खुले न हों, प्रॉपर टेपिंग की गई हो।
संबधित थाने एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर रखेंगे। आपातकानीन स्थिति में हेल्प लाईन नंबर 112 में सूचना देगें।