दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए
दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अपने धर्मपत्नी मीनाक्षी चंद्राकर जी के साथ दुर्ग मोहन नगर पांडे टिम्बर में आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कथा श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना किया।विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि *श्रीमद भागवत गीता* हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति और सेवा में ही जीवन की सच्ची शांति और सुख है।इस अवसर पर गुड्डु पांडे, सुशीला पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। सभी ने विधायक ललित चंद्राकर और उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी चंद्राकर जी का स्वागत किया और उनके साथ मिलकर भगवान की भक्ति की।