सामूहिक वंदना के साथ शपथ ली भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों ने

भिलाई। भारतीय बौद्ध महासभा संस्था (पंजीयन क्रमांक 1119) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सेक्टर–6 स्थित डॉ. अंबेडकर सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम तथागत भगवान गौतम बुद्ध तथा भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में भिक्खु संघ की गरिमामय उपस्थित रही और त्रिशरण पंचशील की सामूहिक वंदना की गयी। समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे तथा विशिष्ट अतिथि बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. उदय धाबर्डे थे। अध्यक्षता सविता मेश्राम ने की वहीं विशेष अतिथि सुरेन्द्र कुमार वैद्य अतिरिक्त जिलाधिकारी जिला कोरिया, संयुक्त सचिव परिवहन विभाग कमलेश बंसोड़ सहित अन्य अतिथि एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अतिथियों तथा पदाधिकारियों का सम्मान पुष्प गुच्छ भेंट कर, शॉल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में भारतीय बौद्ध महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद वासनिक सहित उपाध्यक्ष रंजु खोबरागड़े, महासचिव वीरेंद्र गजभिए, अशोक नंदेश्वर सचिव एवं कोषाध्यक्ष हरिकिशन भोवते और लेखपाल अशोक शामकुवर सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित समिति को अपना आशीर्वाद दिया और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल उमाकांत, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रभाकर खोबरागड़े ,नरेश मेश्राम, अनिल रंगारी और भारती खांडेकर और प्रबुद्ध बांगरे का अतुलनीय सहयोग रहा। मंच संचालन महासचिव रामराव ढोक ने किया। इस अवसर पर दुर्ग भिलाई के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।